उत्तराखंड के लिए एक नई सौगात – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली हवाई सेवा को किया फ्लैग ऑफ
आकाश ज्ञान वाटिका, पिथौरागढ़। शुक्रवार, २०१९ का दिन उत्तराखंड के लिए एक नई सौगात लिए आया। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएंगी। हेरिटेज एविएशन कंपनी की विमान सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद का 20 घंटे का सड़क का सफर हवाई सेवा से मात्र एक घंटे में पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली हवाई सेवा को फ्लैग ऑफ किया। अब पिथौरागढ़ से मात्र एक घंटे में दिल्ली-एनसीआर पहुंचा जा सकेगा। यह उड़ान सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार को छोड़कर) सुबह 11.30 बजे पिथौरागढ़ से हिंडन व दोपहर 1 बजे हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए चलेगी।
पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट के लिए एयर हेरिटेज कंपनी सेवाएं देगी। इसके जारी शेड्यूल के तहत पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए 11:30 बजे विमान उड़ान भरेगा और 12:30 बजे हिंडन पहुंचेगा, जहां यह विमान आधा घंटा रुककर वापस 1 बजे पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा और दो बजे पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। यह रूट देहरादून-पिथौरागढ़-हिंडन होगा, जिस पर एयर हेरिटेज कंपनी का 9 सीटर विमान रोजाना उड़ान भरेगा।——-एसके सिंह, निदेशक, पंतनगर एयरपोर्ट
गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इससे प्रदेश के पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से पिथौरागढ़ तक सड़क मार्ग से जाने में काफी समय लगता था, जो महंगा भी था। इस हवाई सेवा के शुरू होने से जहां लोगों के समय की बचत होगी, वहीं आर्थिक दृष्टि से भी लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़, सीमान्त जनपद होने के कारण यह हवाई सेवा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। कई बार गम्भीर स्थिति होने के कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना होता है। कम समय में दूरस्थ क्षेत्रों से हायर सेंटर तक पहुंचाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में हवाई सेवाएं बहुत जरूरी हैं। कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को भी इस हवाई सेवा से लाभ मिलेगा।
“मेरी संसदीय छेत्र के पिथौरागढ़ को मिली एक और नयी सौग़ात। देश के यशस्वी मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चली योजना उड़े देश का हर नागरिक (उड़ान २ )के तहत ८ मार्च को ग़ाज़ियाबाद के समीप हिंडन एयरपोर्ट का उद्घघाटन किया और आज पहली उड़ान सेवा पिथौरागढ़ को प्रारम्भ हुई। एयरपोर्ट पर माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय राज्य मंत्री और ग़ाज़ियाबाद से सांसद सेवानिवृत्त थलसेना अध्यक्ष वी.के.सिंह, उत्तराखंड भाजपा प्रदेशअध्यक्ष व नैनीताल से सांसद अजय भट्ट सहित हेरिटेज विमान सेवा एवम् एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पहली फ़्लाइट से आने वाले यात्रियों और पहली फ़्लाइट से जाने वाले यात्रियों का स्वागत और फ़्लैग ऑफ़ किया। ये सेवा सप्ताह मैं ६ दिन चलेगी। विमान सेवा के प्रारम्भ होने से पिथौरागढ़ पर्यटन एवम् तीर्थाटन के मानचित्र मैं देश दुनिया मैं छा जाएगा और साथ ही विमान सेवा होने से आपात क़ालीन परीस्थितियो मैं भी मदत हो सकेगी अब पिथौरागढ़ से दिल्ली एनसीआर तक की यात्रा मात्र एक घंटे मैं पूर्ण हो सकेगी।” —–अजय टम्टा, सांसद, अल्मोड़ा
पिथौरागढ़ में हेरिटेज एविएशन के एयरपोर्ट मैनेजर मिलाप सिंह धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ से हिंडन तक का किराया 2470 रुपये और हिंडन से पिथौरागढ़ का 2270 रुपये तय किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी समर शेड्यूल के तहत इस रूट पर 26 अक्टूबर तक ही बुकिंग होंगी।