उत्तरांचल ईएमई कोर सेवानिवृत सैनिक संगठन के पहले स्थापना दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका । उत्तरांचल ईएमई कोर सेवानिवृत सैनिक संगठन के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक श्री संदीप गुप्ता जी ने बतौर मुख्य अतिथि कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
संगठन द्वारा देहरादून के रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीए निदेशक ने कहा कि सेना में तकनीकी कोर का अहम् किरदार है। सेना के वाहन से लेकर रडार की मरम्मत व देख-रेख का जिम्मा ईएमई कोर का ही होता है। पहले स्थापना दिवस के शानदार आयोजन के लिए संदीप गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि जैसे-जैसे वक़्त गुजरेगा और जब संगठन में नए लोग जुड़ते जायेंगे, तो मुश्किलें भी बढ़ेंगी। उन्होंने संगठन को अपना पूर्ण सहयोग देने का वायदा भी किया। वहीं उन्होंने पूर्व सैनिकों के बच्चों को डीडीए में निःशुल्क कोचिंग की पेशकश भी की। संगठन के संस्थापक सेनि. हवलदार आरएन असवाल ने दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता का कार्यक्रम के लिए 25 हजार रूपये देने के साथ ही सैनिक परिवारों के के लिए आभार जताया।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ईएमई बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल (सेनि) अभिषेक पठानिया, कर्नल (सेनि) वीएस भंडारी, हवलदार (सेनि) दान सिंह मेहता, हवलदार (सेनि) किशन कुमार गुरुंग, हवलदार (सेनि) बंशीधर इष्टवाल, ब्रिगेडियर (सेनि) विनोद पशबोला, कैप्टन (सेनि) टीपी कुंडलिया, कर्नल (सेनि) डीएस बिष्ट, कर्नल (सेनि) एके डबराल, कर्नल ले कर्नल (सेनि) बीएम दारा, ले कर्नल (सेनि) जेके छाबड़ा, ले कर्नल (सेनि) आनंद सिंह, ले कर्नल (सेनि) गौरव भंडारी, ले कर्नल (सेनि) गंगा सिंह रावत, मेजर (सेनि) एमएस नेगी, मेजर (सेनि) बीएस नेगी, सूबेदार मेजर (सेनि) अमर सिंह गुसाईं, सूबेदार (सेनि) आरडीएस रावत, जेडब्लूओ (सेनि) चंद्र सिंह नेगी, ओ कैप्टन ओ कैप्टन (सेनि) डीएस कंडारी, ओ कैप्टन (सेनि) सुदामा सिंह रावत, ओ कैप्टन (सेनि) टीएस रावत, ओ कैप्टन (सेनि) यूडी सेमवाल, ओ कैप्टन (सेनि) पीबी थापा, हवलदार (सेनि) महावीर सिंह व हवलदार (सेनि) आरएन असवाल आदि मौजूद रहे।
विदित रहे कि दून डिफेंस एकेडमी, रक्षा सेवाओं के विभिन्न पदों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करती है । देश के श्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में से एक दून डिफेंस एकेडमी अब तक अनेकों युवाओं को प्रशिक्षित कर सेना में भेज चुकी है । सामाजिक क्षेत्र में भी दून डिफेंस एकेडमी की भूमिका सरहनीय है । विलक्षण प्रतिभा के धनी व आदर्श व्यक्तित्व, पूर्व नौसेना अधिकारी संदीप गुप्ता द्वारा संचालित यह एकेडमी युवाओं व समाज के लिए एक वरदान है ।