शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने ऑक्सीजन बैंक का किया शुभारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जून 2021, मंगलवार, हल्द्वानी। हल्द्वानी में रोडवेज स्टेशन से लगे आर्यसमाज मंदिर में बुधवार को ऑक्सीजन बैंक शुरू हो गया। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ करते हुए कहा कि आर्यसमाज ने हमेशा सेवा व उच्च कोटि के संस्कार देने का कार्य किया है। ऑक्सीजन बैंक की स्थापना से जरूरमंदों को लाभ मिलेगा।
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रवक्ता व आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के छाया प्रधान डा. विनय विद्यालंकार ने कहा कि आर्यसमाज नॉर्थ अमेरिका से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए हैं। आर्य समाज के उप प्रधान व वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. विनय खुल्लर ने कहा कि जरूरतमंदों को डॉक्टर की सलाह पर 15 दिन के लिए निश्शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे। डा. खुल्लर ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में प्राणवायु ऑक्सीजन का महत्व सभी को समझ आ गया। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर का अंदेशा जताया है। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने के नियमों का पालन करने के साथ वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
कार्यक्रम में आर्य समाज हल्द्वानी के प्रधान पीएल आर्य, स्थानीय पार्षद तन्मय रावत, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, भूपेंद्र आर्य, राजेश खन्ना, विनोद आर्य, डा. अतुल राजपाल, जितेंद्र साहनी, कृष्णकांत अग्रवाल, नरेश कंसल, दीपक माहेश्वरी, मुकेश खन्ना, कृष्णा, राजकुमार, संतोष भट्ट, बीएल साह आदि मौजूद रहे।