अपर जिलाधिकारी ने विकास के तीन साल ’’बातें कम-काम ज्यादा’’ थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की
आकाश ज्ञान वाटिका। नैनीताल, 12 मार्च 2020 (सूचना)। अपर जिलाधिकारी एस.एस. जंगपांगी ने विकास के तीन साल “बातें कम-काम ज्यादा’’ थीम पर आधारित 18 मार्च को जनपद में विधान-सभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभागार में गहनता से समीक्षा की।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी संजीदगी एवं सक्रियता से करना सुनिश्चित करें। कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरन्त उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का समाधान समय से किया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था, अधिशासी अभियंता जल सस्थान को पेयजल की व्यवस्था, अधिशासी अभियंता विद्युत एसएस उसमान को नोडल अधिकारी विद्युत व्यवस्था, जिला पूर्ति अधिकारी को खान-पान व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था हेतु एआरटीओ संदीप वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने, बीडीओ को क्षेत्र पंचायत प्रमुख, कनिष्ठ व ज्येष्ठ प्रमुख एवं सदस्यों के साथ ही ग्राम प्रधानों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विधान-सभावार कार्य एवं दायित्व सौपे तथा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि विधानसभा भीमताल का कार्यक्रम रामलीला ग्राउण्ड में, लालकुआँ विधानसभा का कार्यक्रम जनता इण्टर काॅलेज जड़ सेक्टर बिन्दुखत्ता, हल्द्वानी विधान सभा में रामलीला ग्राउण्ड, नैनीताल विधान सभा में डीएसए ग्राउण्ड में, रामनगर में डिग्री काॅलेज, व कालाढुंगी के कार्यक्रम रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनता को अधिक से अधिक लाभांवित करने के लिए कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पशुपालन, उद्यान, उद्योग, बाल विकास, राजस्व, ग्राम्य विकास आदि विभागों के साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी स्टाॅल लगाये जायेंगे तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा आधार कार्ड पंजीकरण एवं शुद्धीकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, एसीएमओ डाॅ० टी.के. टम्टा, एपीडी संगीता आर्या, अर्थ संख्याधिकारी एल.एम. जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत एस.एस. उस्मान, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ० धनपत कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद थे।