जी-20 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट का पारम्परिक अंदाज में किया गया भव्य स्वागत
जी-20 सम्मेलन के शुभारंभ में ‘डिटॉक्स एट उत्तराखंड एंटीडोट फॉर करप्शन’ विषय पर करेंगे संबोधन
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 24 मई 2023, देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री भारत सरकार अजय भट्ट आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे जिनका एयरपोर्ट पर लोक संस्कृति वाद्य यंत्र एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जी-20 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जहाँ कल जी-20 सम्मेलन के शुभारंभ में ‘डिटॉक्स एट उत्तराखंड एंटीडोट फॉर करप्शन’ विषय पर संबोधन करेंगे। माननीय रक्षा राज्यमंत्री ने ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने G-20 सम्मेलन में पहुँचे प्रतिनिधियों का राज्य की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। एयरपोर्ट परिसर में आयोजित लोक नृत्य में शामिल होते हुए राज्य की संस्कृति की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देशभर में जी-20 कार्यक्रम मनाया जा रहा है। माननीय रक्षा राज्यमंत्री जम्मू कश्मीर में आयोजित हुए जी-20 कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मनाया गया। पूरे देश भर में ही ऐतिहासिक कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की भाँति ही राज्य के पर्यटन स्थल किसी भी डेस्टिनी से कम नहीं है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने व्यवस्थाओं हेतु देश भर की एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।