जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से जोशीमठ भू-धसाव क्षेत्र के प्रभावितों के लिए भेजे गए रसद सामग्री से भरे दो वाहन
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 जनवरी, 2023, रविवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से जोशीमठ भूधसाव क्षेत्र के विस्थापित परिवारों एवं जरूरतमंदो को रसद सामग्री लेकर आज दो वाहन रवाना किया।
जनपद पानीपत से कुल 3000 कम्बल प्राप्त हुए जिसके क्रम में 850 कम्बल एवं डिवाईन लाइट ट्रस्ट, रीकवान्स रीज बालगंज, मसूरी के माध्यम से प्राप्त बॉडी केयर (धमर्लस) 01 बॉक्स जनपद देहरादून से जिला चमोली भेजे जा रहे हैं। शेष कंबल कलेक्शन सेंटर में रखे गए हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा ने बताया कि जनपद चमोली के जोशीमठ शहर, भूधसाव से आवासीय घरों में आ रहे दरारों के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत वहाँ रह रहे परिवारों एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है।
जिला प्रशासन देहरादून विस्तापित परिवारों एवं जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री में 850 कंबल, 1बॉक्स बॉडी केयर थर्मल जनपद चमोली भेजे गए।