सर्वे चैक स्थित सवेायोजन प्रशिक्षण केन्द्र में COMMIT के छठे बैच का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
- पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के 40 कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण।
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जनवरी 2020, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा प्रायोजित तथा जिला प्रशासन देहरादून के सहयोग से आज सर्वे चैक स्थित सवेायोजन प्रशिक्षण केन्द्र में एक दिवसीय फेस-टू-फेस COMMIT( कम्प्रिहेन्सिव ऑनलाईन माॅडयूलस फाॅर इन्डक्शन ट्रेनिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की देखरेख में आज प्रशिक्षण के छठे बैच में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के 40 कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का अयाोजन किया गया। नोडल अधिकारी जनपद COMMIT प्रशिक्षण/सेवायोजन अधिकारी प्रवीनचन्द्र गोस्वामी तथा नोडल अधिकारी एटीआई नैनीताल श्रीमती मीनू पाठक द्वारा पंजीकरण, वार्ता, प्रस्तुतिकरण तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित व्याख्यान दिया गया, साथ ही प्रशिक्षु सदस्यों के द्वारा उठाए गए बिन्दुओं का समाधान किया गया। नोडल अधिकारी COMMIT प्रवीण गोस्वामी ने कहा कि आज के प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदस्य होमवर्क के माध्यम से भी आगे के स्टैप्स पूर्ण करेंगे। साथ ही कहा कि इस प्रशिक्षण का मकसद सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार लाना, नागरिक केन्द्रित प्रशासन और सुशासन को बढावा देना तथा राज्य में नवीनतम भर्तियों के लिए प्रभावी प्ररेणा प्रशिक्षण प्रदान करना है।
इस दौरान तकनीकी प्रशिक्षण और सहयोग ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर सुरेश कुमार ने प्रदान किया ।