उत्तराखंड में कोविड-19 के पॉजिटिव मामले बढ़कर हुए 7800, आज 207 नए मामले सामने आये
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 3 अगस्त 2020, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज 3 अगस्त 2020 को 207 कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले सामने आये और 101 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार कर आज अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आज 7:30 PM पर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों (दिनभर) में कुल 207 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, जिनमें से 27 मामले प्राइवेट लैब्स के थे।
आज सबसे ज्यादा 101 कोरोना पॉजिटिव मामले हरिद्वार जनपद से सामने आये तथा दूसरे नंबर पर नैनीताल जनपद से 47 कोरोना पॉजिटिव मामले आये।
[box type=”shadow” ]जनपदवार आज के कोरोना पॉजिटिव मामले
देहरादून : 38
हरिद्वार : 101
नैनीताल : 47
उधमसिंह नगर : 1
उत्तरकाशी : 5
चम्पावत : 2
अल्मोड़ा : 5
पौड़ी गढ़वाल : 6
टिहरी गढ़वाल : 1
रुद्रप्रयाग : 1
[/box]
राज्य में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मामले : 7800
कुल कोरोना पॉजिटिव उपचार के उपरांत ठीक हुए : 4538
कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मामले : 3134
कोरोना मरीजों का रिकवरी दर : 58.18 %
कोरोना मरीजों का डबलिंग दर : 30.38 दिन
राज्य में अब तक कुल कोरोना से मृत्यु : 90
[box type=”shadow” ]
[/box]