वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में आज कुल 830 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 28 जुलाई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 499 सैम्पल जाँच हेतु भेजे गये तथा 409 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 33 सैम्पल पाॅजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 1480 हो गयी है, जिनमें 419 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 830 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 55 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 1496 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पहुँचे कुल 575 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में शहरी क्षेत्र, विकासखण्ड डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 91163 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया, जिनमें 128 को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्ति को भी चिन्हित किया।
आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 206 एन-95 मास्क, 1548 ट्रिपल लेयर, 10 पीपीई किट, 82 सेनिटाइजर, 628 सर्जिकल गलब्स, 500 एक्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 67 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खाँसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।