लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली प्रारम्भ होते ही हुआ हंगामा
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 18 फरवरी 2021, देहरादून। आज, गुरुवार प्रातः से ही लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू होते ही विरोध के चलते टैक्स वसूली का काम बंद हो गया था। जिले में पंजीकृत वाहनों से वसूली बंद करने की मांग को लेकर प्लाजा पर धमके कांग्रेस, उक्रांद कार्यकर्त्ताओं ने अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन, डोईवाला ट्रक व डंपर आदि यूनियन से जुड़े चालक व मालिकों ने टैक्स वसूल नहीं करने दिया। पुलिस, प्रशासन व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी भी प्लाजा पर पहुंचे, मगर प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखकर वह कुछ नहीं कर पाए। इस दौरान टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों के साथ तीखी झड़प भी हुई।
जिले में पंजीकृत वाहनों को टोल से मुक्त रखने की मांग को लेकर कांग्रेस व उक्रांद कार्यकत्ताओं समेत टैक्सी व ट्रक यूनियन ने जमकर हंगामा किया। राजमार्ग पर करीब 4 – 5 घंटे तक हंगामा चलता रहा और वसूली का काम ठप हो गया। टोल प्लाजा पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बीच-बचाव किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह तक यूके-07 व यूके-014 के निजी वाहनों से टैक्स नहीं वसूला जाएगा तथा टैक्सी यूनियन व ट्रक यूनियन को आश्वासन दिया कि उनके वाहनों से 3 दिन तक वसूली नहीं की जाएगी। तभी जाकर मामला कुछ ठंडा हो पाया।