कोविड-19 संक्रमण दृष्टिगत आज जनपद देहरादून में दो नए कन्टेंनमेंट जोन घोषित, जानने के लिए पढ़िए
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 12 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 107 इन्द्रेश नगर थाना कोतवाली एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिपुर सेलाकुई में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए उक्त क्षेंत्रों को लाकडाउन किया गया है। 107 इन्दे्रश नगर थाना कोतवाली का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में आम रास्ता, पश्चिम दिशा में रबैल डेरी, उत्तर दिशा में सोनू गहलोत का घर तथा दक्षिण दिशा में सुरेश चंचल का घर अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी क्रम में तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिपुर सेलाकुई का वहा हिस्सा जिसके पूरब दिशा में श्री धीरेन्द्र सिंह के मकान से श्री इलम के घर तक, पश्चिम दिशा में श्री धीरेन्द्र सिंह के मकान से श्री रमेश पण्डित के घर तक, उत्तर दिशा में रमेश पण्डित के घर से प्रदीप के घर तक तथा दक्षिण दिशा में प्रदीप के मकान से श्री इलम के घर तक अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु होम क्वारेंटीन किये जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी एवं इस विषयक समुचित व प्रभावी अनुश्रवण के लिए मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
आज जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत साप्ताहिक बन्दी के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मंडी, शाॅपिंग काम्पलेक्स, अस्पताल, एटीएम, आदि स्थानों में सेनिटाइजेशन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 21 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 7, विकासनगर में 4, चकराता में 10 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 1511 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 13 मोबाईल वैन के माध्यम से 82 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 57 ली० दूध विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 157 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 142 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 162 व्यक्ति पहुँचे। इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 234 तथा काठगोदाम हेतु 114 व्यक्तिगये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 22 काल जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।