जनपद देहरादून में आज 336 व्यक्तियों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, जानिए जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई अन्य गतिविधियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 30 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त अपर जिलाधिकारियों सहित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में अन्य राज्य एवं जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जनपद की सीमाओं पर प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कि जाय तथा स्क्रीनिंग में जिन व्यक्यिों का तापमान अधिकतम पाया जाता है ऐसे व्यक्तियों की अनिवार्यतः सैम्पलिंग नजदीकि सीएचसी/पीएचसी में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित औद्योगिक अस्थानों के प्रबन्धकों से समन्वय करते हुए ऐसे अस्थानों में सैम्पलिंग करवाने एवं आईवरमैक्टिन दवा भी वितरित करवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अपर जिलाधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों को प्रभावी सर्विलांस के साथ प्राइमरी कान्टेक्ट को हाईरिस्क श्रेणी में रखते हुए अनिवार्यतः सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सैम्पल लिए गये हैं की ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है या फोन नहीं लग रहा है का सम्बन्धित लैब्स से पता एवं पूर्ण विवरण प्राप्त करते हुए ऐसे व्यक्त्यिों को टेस्ट किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में आज हुई सैम्पलिंग पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और अधिक बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित वाणी विहार लेन नम्बर-3 एवं 572/2 इन्द्रानगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 2 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 336 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13203 हो गयी है, जिनमें कुल 9982 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2874 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जाँच हेतु कुल 1335 सैम्पल भेजे गये।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 140 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2399 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 78556 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। आगंनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में 21894 व्यक्यिों का सर्विलांस किया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खॉंसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 38 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खॉंसी व जुकाम की दवाईयाँ विक्रय की गयी।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 8 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब तक कुल 5234 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 203 व्यक्तियों के चालान किये गये। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर 646 व्यक्ति पहुँचे तथा 452 व्यक्तियों को गंतव्यों भेजा गया। आज अपराह्न तक कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 174 तथा कोठगोदाम से देहरादून रलेवे स्टेशन पर 330 व्यक्ति पहुँचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 326 तथा काठगोदाम हेतु 382 व्यक्ति गये। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 177 ली० दूध वितरित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज टीम द्वारा शहर के घंटाघर क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया तथा पम्पलेट वितरित किये गये। साथ टीम द्वारा दवा का छिड़काव एवं फाॅगिंग की गई। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा जनपद में नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है तथा मच्छर का लार्वा पाये जाने पर टीम द्वारा लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया जा रहा हैं।