सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 642 व्यक्तियों के किये गये चालान
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 सितम्बर, 2020, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम टीम ने नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र में भ्रमण/ निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों को डेंगू-मलेरिया एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करते हुए पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॅागिंग भी की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 642 व्यक्तियों के चालान किये गये। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 522 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 362 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 120 तथा काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 341 व्यक्ति पहुँचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 313 एवं देहरादून से काठगोदाम हेतु 312 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 12 वाहनों के माध्यम से 109 क्वींनटल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 166 ली० दूध वितरित किया गया।