दिवाली सीजन : स्मार्टफोन्स पर मिल रहे है भारी डिस्काउंट
आकाश ज्ञान वाटिका। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Mi Days Sale का आयोजन किया गया है। यह सेल 29 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान Xiaomi के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इन पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Citi बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, 1,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें कि स्मार्टफोन्स के अलावा Xiaomi की एसेसरीज पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।
Xiaomi Mi A3: इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे 2,000 रुपये क डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 9,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यूजर्स को यह फोन मात्र 3,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे नॉट जस्ट ब्लू, काइंड ऑफ ग्रे और मोर देन व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।
Redmi 7: इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे 10,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 7,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन मात्र 849 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे कॉमेट ब्लू, लूनर रेड और एक्सलिप्स ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Y3: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 7,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन मात्र 849 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अन्य वेरिएंट्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे बोल्ड रेड, एलीगेंट ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i: ब्लैक कलर का यह पावर बैंक 18W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस पर 300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इस पावर बैंक को 1,199 रुपये के बजाय 899 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Mi USB Cable 120cm: इसे 299 रुपये के बजाय 228 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 71 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।