कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इस बार शौर्य दिवस के अवसर पर लोगों की उपस्थिति कम रहेगी
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 9 जुलाई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शौर्य दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस बार कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शौर्य दिवस का आयोजन भीड़ की कम उपस्थिति को रखते हुए करें तथा चिन्हित व्यक्तियों को ही आयोजन स्थल गाँधी पार्क में आमंत्रित करें।
जिलाधिकारी ने इस बार दो दिन पूर्व 24 व 25 जुलाई को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम नहीं किये जाए तथा कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाय और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अनिवार्य रूप से मास्क पहनकार प्रतिभाग करें।
जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून को निर्देशित किया कि शहर में रूटीन साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन को और व्यापक तरीके से चलायें और कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया कि आयोजन स्थल पर तथा आवागमन के विभिन्न रूट पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाय तथा सुरक्षा इत्यादि को बेहतर रखा जाय।
26 जुलाई 2020 को शौर्य दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा गाँधी पार्क में प्रातः 10 बजे शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
विदित रहे कि कारगिल युद्ध का 26 जुलाई 1999 को समापन हुआ था, जिसमें भारत की विजय हुई थी। शहीद जवानों को सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के. कौशिक, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।