हरिद्वार बाईपास स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बने टीकाकरण केंद्र में ही लगेगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 जून 2021, मंगलवार, देहरादून। व्यवस्थायें सही नहीं होने के चलते देहरादून में 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित टीकाकरण केंद्रों को हटा दिए या है। शहर में अब केवल हरिद्वार बाईपास स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी।
कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए शहर में 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। लेकिन केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते यहां वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे व्यक्तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गलियों में होने के कारण इन्हें ढूंढने में भी मशक्कत करनी पड़ रही थी। बीते रविवार को तो दीपनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण भी करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ था। मौके पर मौजूद लोग ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी।
जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रही समस्याओं को देखते हुए टीकाकरण केंद्र बदलने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के आधार पर यह बदलाव किया गया है।