न बढ़ पाएं प्याज की कीमत, केंद्र सरकार ने बढ़ाया निर्यात शुल्क
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कीमतें बढऩे की आशंका के बीच आज प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा था कि सितंबर के महीने में प्याज की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है। प्याज की कीमत 50 रुपये से 60 रुपये तक होने की संभावना जताई जा रही थी। सरकार ने इन कीमतों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है। इससे पहले टमाटर की कीमतें अब जाकर कहीं कम होने लगी हैं।
हालांकि अब भी टमाटर 100 रुपये किलो से अधिक में बिक रहा है। इस बीच प्याज की कीमतें बढऩे की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगने से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बनी रहे. घरेलू बाजार में पर्याप्त उपलब्धता बनी रहने से प्याज की कीमतें बेकाबू होने का कम जोखिम रहेगा। वहीं इसके अलावा सरकार घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बफर स्टॉक से भी प्याज निकलने वाली है।