केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर लगी रोक की अवधि को 15 मई तक बढ़ाया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 8 मई 2023, रुद्रप्रयाग/देहरादून। चारधामों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 अप्रैल 2023 तक श्री केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक पहले 03 मई और तत्पश्चात 8 मई तक बढ़ा दी गई थी। अब यह रोक आगामी 15 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है। ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में श्री बदरीनाथ, माँ गंगोत्री और माँ यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं, फ़िलहाल श्री केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण नहीं हो रहे हैं।
उच्च हिमालय क्षेत्र में आजकल मौसम का मिजाज बदला हुआ है तथा यह मौसम अनुकूल नहीं है। बर्फबारी और मौसम अलर्ट को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक को आगामी 15 मई 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया है।
पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाइ.के. गंगवार ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर 15 मई 2023 तक रोक लगाई गई है।