उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 6 क्षेत्रों को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 अप्रैल 2021, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 389 ईस्ट पटेलनगर निकट सैडलवुड स्कूल एवं आवास मनोज डिंगरा, निकट 108-कार्यालय चन्दर नगर देहरादून, जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित आशारोड़ी दुर्गा मन्दिर गली, नई बस्ती आशारोड़ी क्लेमेन्टाउन, तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत स्थित व्यास नहरी, कालसी, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम कण्डोली में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप 6 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
534 total views, 1 views today