काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने छात्रा से छेड़छाड़ व जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020, देहरादून/सतपुली। जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धरासू , पट्टी मवालस्यूं की 21 वर्षीय छात्रा पर कॉलेज से आते हुये गत 21 अक्टूबर को लटीबा बस स्टाप के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने के साथ ही जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस घटना की शिकायत राजस्व पुलिस से की गई।
क्षेत्रीय विधायक एवं काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने घटना को गंभीरता को लेते हुए, इस पूरे प्रकरण को निमित पुलिस को सौंपे जाने के साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं कि छात्रा से छेड़छाड़ व जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले अज्ञात हमलावर को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी पौड़ी को दूरभाष के माध्यम से निर्देश देते हुए अज्ञात हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा है।
189 total views, 1 views today