सुंदरबनी में संदिग्ध दिखने पर सेना ने चलाया तलाशी अभियान
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जून 2021, मंगलवार, जम्मू। जम्मू संभाग के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के नजदीक मंगलवार देर रात संदिग्ध देखे जाने के उपरांत तलाशी अभियान छेड़ा गया।
इस दौरान फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेना की ओर से उक्त क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के नजदीक डडल गांव में कुछ हथियारबंद संदिग्धों को देखा गया। इसके उपरांत जवानों ने क्षेत्र में मंगलवार देर रात तलाशी अभियान छेड़ दिया।
इस दौरान हुई फायरिंग में एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है। चूंकि उक्त क्षेत्र सीमा से सटा है ऐसे में अभी तक तलाशी अभियान जारी है। सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
यही वजह है कि सेना के जवान इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चप्पे-चप्पे को पूरी तरह से खंगाल रहे हैं।
131 total views, 1 views today