छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में CRPF जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 फ़रवरी 2022, शनिवार, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी टिर्की शहीद हो गए हैं। बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल पी सुंदरराज ने बताया कि ये मुठभेड़ पुटकेल के जंगल में हुई है। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट 168 बटालियन में तैनात थे।
मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल भी हुआ है। एनकाउंटर अभी भी जारी है।
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी. तिर्की जी की शहादत का समाचार दुखद है। ईश्वर उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
91 total views, 1 views today