आज देहरादून जनपद के 9 क्षेत्रों को किया गया कन्टेंनमेंट जोन मुक्त, जानिए कौन से क्षेत्र बने नए कन्टेनमेंट जोन ?
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 अप्रैल 2021, रविवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत सुमन विहार, बापूग्राम में गली नंबर-03 तथा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत श्री चिन्तामणी थपलियाल का भवन निकट मजार आईटीएम कैम्प, हाउस नम्बर 04 लैण्ड हर्ट स्टेट डिकरोड मसूरी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लेन नंबर – 06 म.न.-132 विजय पार्क एक्सटेंशन, 36 गायत्री विहार लेन नंबर-02 विजय पार्क एक्सटेंशन, नारायण विहार देहराखास तथा 200 दीपनगर अजबपुरकला, 43/1 मोहनी रोड डालनवाला, 937 इन्द्ररा नगर कालोनी, 20/01 काॅन्वेट रोड, 74/19 राजपुर रोड, 446 ए खुड़बुड़ा मौहल्ला कांवली रोड देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, उक्त क्षेत्रों का 14 दिवसों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति के आधार पर उक्त 9 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन मुक्त किया गया है।
855 total views, 1 views today