उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से की भेंट
आकाश ज्ञान वाटिका, 02 दिसम्बर 2021, गुरुवार, रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को रमेश मिड्डा के आवास पर जाकर जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वामी निश्चलानंद ने मुख्यमंत्री धामी से विचार-विमर्श भी किया। सभी ने राज्य एवं देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भी की।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विकास शर्मा, आदि उपस्थित थे।
586 total views, 1 views today