इस वर्ष सम्पन्न किये गये विशिष्ट कार्यों के लिए जनपद देहरादून के चयनित कार्मिकों को किया जायेगा ‘‘जिलाधिकारी सम्मान’’ से सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है जनपद देहरादून के कार्मिकों द्वारा इस वर्ष सम्पन्न किये गये विशिष्ट कार्यों के लिए आयुक्त गढ़वाल द्वारा ‘‘जिलाधिकारी सम्मान’’ से सम्मानित किया जायेगा, जिसका आयोजन मंगलवार 18 अगस्त 2020 को पूर्वान्ह 11 ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट देहरादून में आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी सम्मान के लिए चयन समिति द्वारा चयनित कार्मिकों में तीन वर्गों यथा अधिकारी वर्ग में श्री गणेश चन्द्र कण्डवाल अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, संजीव चन्द्र सूंठा सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर एम.डी.डी.ए., कर्मचारी वर्ग में कु० प्रियंका गर्ग, साख्यिकी सहायक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, इनाम खान, सहायक वासिल बाकी नवीस तहसील विकासनगर, फील्ड कर्मचारी वर्ग में पूरण राम चालक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून, श्रीमती पूनम आशा कार्यकर्ती रायपुर, ओमप्रकाश उनियाल पाइपलाईन फीटर जल संस्थान शामिल है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं एवं कार्मिकों जिनको जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वाॅरियर्स चुना गया था को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यक्रम आयोजित न करके सभी चुने गये कोरोना वाॅरियर्स को जिलाधिकारी की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रेषित किये जायेंगे।
61 total views, 1 views today