आजादी का अमृत महोत्सव : “आईकॉनिक वीक” के तहत “नये भारत की नारी” थीम के साथ मनाया जा रहा है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आकश ज्ञान वाटिका, 16 मार्च, 2022, बुधवार, देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा “आईकॉनिक वीक” के तहत दिनांक 07 से 13 मार्च, 2022 तक महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयासों एवं उपलब्धियों को “नये भारत की नारी” थीम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती मनीषा पंवार की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर महात्मा गाँधी नरेगा एवं एन०आर०एल०एम० अन्तर्गत महिला मेट व्यक्तिगत आजीविका परिसम्पत्ति लाभार्थी एवं स्वयं सहायता समूह / ग्राम संगठन / क्लस्टर स्तरीय संगठन के सक्रिय सदस्यों का सम्मान समारोह होटल पैसिफिक, देहरादून में किया गया
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुये सहारनीय कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
हमारा देश वर्ष 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है जो कि अत्यंत गौरब का विषय है। इन 75 वर्षो में सभी के सपनों का नया भारत बनाने की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों परिवर्तन एवं उपलब्धियां प्राप्त की गयी है। जिसके क्रम विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में सचिव ग्राम्य विकास एस०ए० मुरूगेशन, अपर सचिव आनन्द स्वरूप, अपर सचिव उदयराज सिंह एवं श्रीमती रीना जोशी अपर सचिव ग्राम्य विकास तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
181 total views, 1 views today