कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में AAP ने पिथौरागढ़ में किया प्रदर्शन
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 8 दिसम्बर 2020, पिथौरागढ़। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि बिलों के खिलाफ देशव्यापी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए गाँधी चौक में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाली। उन्होंने कहा कि जब तक काला कानून मोदी सरकार वापस नहीं लेती, चैन से नहीं बैठेंगे।
AAP के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री के नेतृत्व में देशव्यापी किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए गाँधी चौक में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिनभर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता खत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक आम आदमी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि 13 दिन हो गए हैं, देश का किसान आंदोलन में सड़कों पर है और मोदी सरकार किसानों के हित में फैसले लेने से न जाने क्यों कतरा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की सारी माँगें जायज हैं, उसे सरकार ने नैतिकता के आधार पर मान लेना चाहिए।
AAP नेता सुरेश जोशी ने कहा कि देश का युवा किसानों के साथ है। जब तक इस काले कानून को निरस्त नहीं किया जाता तब तक युवा सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा। दोपहर 3:00 बजे धरना खत्म करने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने नगर के गाँधी चौक, सिमलगैर बाजार, नगरपालिका चौक, होते हुए रामलीला मैदान तक मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। वहीं नगर में बंद को व्यापक समर्थन हासिल हुआ आम आदमी पार्टी ने के नेताओं ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ० लोकेश जोशी, राकेश वर्मा, इमरान अली, नवीन शर्मा ,भावना शर्मा, एड सरोज देऊपा, मुकेश जोशी, शंकर राम, योगेश तिवारी, सहदेव नाथ, विनय भाटिया सहित कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
132 total views, 1 views today