राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा ने अधिकारियों संग आपदा प्रभावित गाँव का किया निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, १ जनवरी २०२१, शनिवार, बेतालघाट/नैनीताल(सूचना)। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा के द्वारा बेतालघाट विकास खण्ड के दूरस्त क्षेत्र का भ्रमण किया गया। प्राo विद्यालय सिमराड मे निर्मित कक्ष का रीबन काट कर उद्घाटन किया गया। साथ ही विद्यालय के लिये शौचालय के लिए 12 हजार रूपये की धन राशि की घोषणा की गयीं और चार दिवारी की मरहमत के लिये मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
ग्रामीणों के साथ जन सम्पर्क के अवसर पर उनकी आवश्यक, आवास, गौशाला आदि की समस्या का निस्तारण किया गया। एस.सी.पी. योजना के अंतर्गत ग्राम जजुला में नव निर्मित सामुदायिक भवन का निरिक्षण किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति सुचारू करने के लिए कहा व विद्यालय के लिए सी.सी. मार्ग का भी निरिक्षण किया।
उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा का राजकीय इण्टर कॉलेज गरजोली में प्रथम बार आगमन पर शिक्षक व अभिभावकों द्वारा तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
विधायक निधि से स्वीकृति मुख्य मोटर मार्ग से गरजोली गाँव के लिये लिंक, मोटर मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गया। जहाँ ग्राम वासियों ने हृदय से उनका आभार व्यक्त किया। ग्राम सभा बारगल में लोगों के बीच जाकर मुलाकत की जिसमे ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का मौके पर आला अधिकारियों के साथ निस्तारण करने के साथ ही सम्भंधित अधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता कर जानकारी दी गयी।
हम सब के आस्था के प्रतीक हरज्यूँ की धुनि का निरीक्षित भी किया गया। नौणा व्यासी सिल्टौना मोटर मार्ग का निरिक्षण किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दैवीय आपदा में आये मलवे को हटाने व मोटर मार्ग को सुचारु रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान पी.एम.जी.एस.वाई. के अभियंता, तहसीलदार कौश्याकुटोली, खण्ड शिक्षाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट सहित ग्रामीण मौजूद थे।