समाजसेवी अरुण कुमार यादव ने मध्यरात्रि में फुटपाथ पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये कम्बल
पुरखों की संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति,
“अपने सपने” संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने अपने पुरखों की स्मृति में वितरित किये कम्बल
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 जनवरी 2021, रविवार, देहरादून। ‘अपने सपने’ संस्था द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर आसमान के नीचे सड़क के फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान कर नववर्ष का शुभारंभ किया गया।
‘अपने सपने’ संस्था ने अपने सुभाषनगर स्थित कार्यालय से घंटाघर और फिर चकराता रोड से बल्लूपुर चौक तक 1 जनवरी 2022 की मध्य रात्रि यह अभियान जारी रखा। हर वर्ष नववर्ष पर रात्रि में अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव सड़क के फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान करते आ रहे हैं। इस अभियान को करने का उद्देश्य इस ठिठुरती सर्दी में एक भी व्यक्ति की ठंड से मृत्यु नहीं हो, साथ ही समाज के अन्य लोग भी जागरूक बनकर जरूरतमंदों की मदद को आगे आए।
‘अपने सपने’ संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने इस बार अभियान को अपने पुरखों की संस्कृति एवं सभ्यता वर्तमान में भी जीवित रह सके, जिसको लेकर अपने पुरखों की स्मृति में कम्बल वितरण प्रारम्भ किये। पूर्वजों में स्वर्गीय नायक, स्वर्गीय गुरु प्रसाद, स्वर्गीय परषोतनी देवी, स्वर्गीय देवराजी देवी, स्वर्गीय राम आधार, स्वर्गीय लल्लन एवं स्वर्गीय सुराजी देवी के साथ-साथ स्वर्गीय सुशीला देवी, स्वर्गीय सुमन देवी के यादों में इस नेक कार्य को किया गया।
इस अवसर पर “अपने सपने” संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने विकास चौहान, जितेंद्र, नितेश नौटियाल, डॉ० सुनील कुमार, अजित, मीना, रेखा बिष्ट, हिमानी रावत, हिमांशु के प्रति आभार प्रकट किये।