कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फ़ैलाने से रोकने के लिए अपनाये सोशल डिस्टेंसिंग
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। २० मार्च, २०२० (शुक्रवार)। कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फ़ैलाने से रोकने या कम करने के लिए एक दूसरे से कम संपर्क रखने को ही सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) कहा जाता है। इसका मतलब यह है जहाँ तक सम्भव हो, हम अनावश्यक भीड़ भाड़ वाली जगहों या एक दूसरे के सम्पर्क से बचें। आज के इस डिजिटल युग में हम अपने बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते हैं तथा एक दूसरे के साथ संपर्क भी फ़ोन, व्हाट्सप्प, ईमेल, फेस बुक आदि माध्यमों से कर सकते हैं। कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हमें अपने लाइफस्टाइल में एवं व्यवहार परिवर्तन करने होते हैं।
अतः हमें एक जागरूक नागरिक होने के नाते, सरकार एवं विभिन्न विभागों द्वारा जारी एडवाइजरी का स्वयं एवं जनहित के लिए पालन करना चाहिए।
[box type=”shadow” ]
देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए बहुत ही सराहनीय एवं कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। इसीलिए आज पूरा विश्व समुदाय भारत के ओर देख रहा है। स्वयं विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फ़ैलाने से रोकने के लिए समयबद्ध एवं त्वरित गति से कारगर कदम उठाये जाने की सराहना की जा रही है। अब एक जागरूक नागरिक होने के नाते सभी का यह कर्त्तव्य बनता है कि हम सरकार की पहल को स्वीकार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ समय समय पर जारी हो रहे दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, इस महामारी से निपटने के लिए सरकार का सहयोग करें।
[/box]
[box type=”shadow” ]
मुख्यमंत्री की जनता से अपील
‘‘हमारे लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। हमें आपका केवल इतना सहयोग चाहिए कि घबराएं नहीं, केवल सावधान और सतर्क रहें। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। कुछ समय के लिए भीड़भाड़ से बचें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर विश्वास रखें।”
[/box]
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक है:
- भीड़ – भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।
- यथासम्भव घर से ही अपना कार्य करें।
- आवश्यक नहीं हो तो किसी और के घर जाने से बचें।
- घर में मेहमानों को न बुलायें।
- पार्टी एवं अन्य सामाजिक समारोहों से दूर रहें।
- भीड़-भाड़ वाली दुकानों एवं मॉल, होटल, रेस्तरॉ, फ़ास्ट फ़ूड स्टाल्स पर जाने से बचें।
- बस, ट्रैन या सार्वजानिक वाहनों से यात्रा करने से परहेज रखें। सामान खरीदते समय या रेस्तरॉ में खाते समय विशेष सावधानी बरतें।
- किसी भी आवश्यक काम से अगर बाहर जान पड़े तो विशेष सावधानी बरतें।
- मंदिर, चर्च अथवा अन्य किसी अन्य धार्मिक स्थलों में एकत्रित न हों।
- अनावश्यक यात्रा से बचें।
- हाथ मिलाने एवं गले मिलने से परहेज करें, नमस्कार कर भारतीय संस्कृति को अपनायें।
[box type=”shadow” ]
“मैं संकल्प लेता हूँ कि मा० प्रधानमंत्री द्वारा किये गए निवेदन, 22 मार्च को “जनता कर्फ़्यू” का मैं सपरिवार पूर्ण रूप से पालन करूँगा। २२ मार्च ही नहीं, जहाँ तक सम्भव होगा मैं अन्य दिनों में भी घर से बहार जाने एवं भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से से दूरी बनायें रखने की कोशिश करूँगा। मैं अपने सभी कार्यों को घर से संपन्न करने की कोशिश करूँगा। मेरा सभी से निवेदन है कि जहाँ तक सम्भव हो फ़ोन से ही एक दूसरे के सम्पर्क में रहने की कोशिश कीजिये।”
[/box]
मेरा आप समस्त प्रबुद्ध जनों के विनम्र निवेदन है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए मा० प्रधानमंत्री के आग्रह “संकल्प एवं संयम” का अनुशासन के साथ सपरिवार पालन कर, इस महामारी से लड़ने में, एक जागरूक नागरिक के नाते अपनी अहम भागीदारी निभायेंगे।
[highlight]मैं समस्त स्वास्थ एवं सुरक्षा सेवा के कर्मियों को उनकी अतुलनीय जनसेवाओं के लिए सैल्यूट / सलाम करता हूँ। [/highlight]
हम और आप, देश के समस्त नागरिक सुखी एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, मेरी यही कामना है एवं भगवान से प्रार्थना करता हूँ ।
घनश्याम चन्द्र जोशी
सम्पादक
आकाश ज्ञान वाटिका (न्यूज़ पोर्टल)