स्मृति का दावा: राहुल से खफा है अमेठी की जनता, 2019 में कमल खिलने का रास्ता हुआ साफ
शिलांग । केंद्रीय वाणिज्य मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट से दोबारा चुनाव जीतने की संभावनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 में होने वाले आम चुनाव में उनकी हार पक्की है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि इस सीट पर भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि यहां यह मायने नहीं रखता कि भाजपा इस सीट से किस उम्मीदवार को खड़ा करती है।
ईरानी ने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी को विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इससे यह तय हो जाता है कि यहां की जनता उनसे काफी नाराज है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें फिर से राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, तो केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ये फैसला करने का अधिकार अमित शाह जी के पास है कि वहां से कौन चुनाव लड़ेगा। लेकिन इतना तय है कि भाजपा से जो भी चुनाव लड़ेगा, उसकी जीत होगी।”
अगले साल अप्रैल-मई में 17वीं लोकसभा का चुनाव होना है। 2014 के लोकसभा चुनाव में, स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के द्वारा एक लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजय मिली थी।