पथराव और तोड़फोड़ के मामले में एम्स के छह छात्र निष्कासित
ऋषिकेश: दुकानों में तोड़फोड़ करने और घरों पर पथराव को लेकर एम्स में मेडिकल के छह छात्रों पर बड़ी कार्रवार्इ की गर्इ है। संस्थान ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मेडिकल की पढ़ार्इ कर रहे कुछ छात्रों का वाहन सोमवार की रात एक ऑटो से टकरा गया, जिससे विवाद पैदा हो गया। इसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में मेडिकल के छात्र आवास विकास कॉलोनी पहुंचे।
आरोप है कि छात्रों ने यहां दुकान में तोड़फोड़ की और घरों पर पथराव किया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी लोगों को यहां से खदेड़ दिया। वहीं, मंगलवार की सुबह पुलिस उपाधीक्षक ने घटनास्थल के आसपास पुलिस टीम की तैनाती की।
वहीं, इस मामले में एम्स निदेशक प्रो. रविकांत में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवार्इ की बात कही थी। जिसके बाद मंगलवार को निदेशक और एम्स के सीईओ की संस्तुति के बाद एम्स के डीन एकेडमिक ने छह छात्रों को निष्कासित करने के आदेश जारी कर दिए। इन छात्रों को किया निष्कासित नवीन महाजन, प्रभात कुमार, शंकश मलिक, राकेश, आशीष गौतम और चारू शर्मा शामिल है।