15 नवंबर से गढ़वाल मंडल और 20 नवंबर से कुमाऊँ मंडल में शुरु होगी शहीद सम्मान यात्रा
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 नवम्बर 2021, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सैन्यधाम के लिए शहीदों के आंगन से मिट्टी लाने को शहीद सम्मान यात्रा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। गढ़वाल मंडल में यह यात्रा चमोली के सवाड़ गांव से 15 नवंबर और कुमाऊँ मंडल में पिथौरागढ़ के मूनाकोट से यह यात्रा 20 नवंबर से शुरू की जाएगी। पहले यह यात्रा अक्टूबर में प्रस्तावित थी, लेकिन प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण आई आपदा के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सैनिक कल्याण निदेशालय में शहीद सम्मान यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की उपस्थिति में गढ़वाल मंडल से यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू की जाएगी। 16 नवंबर को रुद्रप्रयाग के अगत्स्यमुनि और 17 नवंबर को पौड़ी के कोटद्वार में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को इन स्थानों पर यात्रा की तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कुमाऊँ मंडल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पिथौरागढ़ के मूनाकोट से यह यात्रा शुरु की जाएगी। 26 नवंबर को अल्मोड़ा, 27 नवंबर को नैनीताल के हल्द्वानी और 28 नवंबर को ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इन सभी स्थानों पर यात्रा की तैयारियां अभी से पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर सचिव तथा निदेशक सैनिक कल्याण मेजर योगेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति गैरोला, उप निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल वीएस रावत तथा सभी जिलों के सैनिक कल्याण अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।