मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
![Senior agitators honored by Human Rights and Social Justice Organization](https://akashgyanvatika.com/wp-content/uploads/2023/11/Human-Rights-and-Social-Jus.jpg)
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 8 नवम्बर 2023, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड आंदोलनकारी सुशीला कॉलोनी चौक पर उत्तराखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारी के संघर्ष का परिणाम है कि आज हम उत्तराखंड प्राप्त कर पाए हैं। मैं इन सभी मातृ शक्तियों को नमन करता हूँ जिनके संघर्ष की बदौलत आज हम यह दिन देख रहे हैं। उत्तराखंड को बनाने में मातृशक्ति का अहम योगदान रहा है। मैं और हमारा संगठन हमेशा उत्तराखंड आंदोलनकारियों के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा
![](https://akashgyanvatika.com/wp-content/uploads/2023/11/Human-Rights-and-Social-Justice-Organization-2.jpeg)
कार्यक्रम का संचालन मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने किया।
इस अवसर पर आंदोलनकारी मातृशक्ति ने संगठन का धन्यवाद किया और कहा कि आपने हमें याद किया, यह हमारे लिए गर्व की बात है। यह सम्मान हमारा नहीं आपका है, हम पहले भी संघर्षरत थे और अभी हैं।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाली आंदोलनकारी महिलायें श्रीमति सरिता गॉड, श्रीमती रामेश्वरी बड़वाल, कुसुम लता शर्मा, विमला बूड़ाकोटी, पुष्प लता सिलमाड़ा रही।
इस अवसर पर विशंभर नाथ बजाज, एसपी सिंह, गीता वर्मा, राजकुमार तिवारी, रोशन राणा, धीरज ग्रोवरआदि मौजूद रहे।