उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र का दूसरा दिन : विधानसभा में सीएम योगी ने अपने संबोधन में सदन के दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि
सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है : सीएम योगी
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 फ़रवरी 2023, मंगलवार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
विधानमंडल के सभी सदस्यों को सदन में सारगर्भित चर्चा कर समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देना चाहिए। सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को सदन के पटल पर रखने और प्रदेश सरकार का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने का अवसर मिलेगा।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और और कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह सफल है।