Breaking News :
>>एलोपैथिक चिकित्सकों के रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती>>उस्ताद जाकिर हुसैन अपने प्रशंसकों को आह भरता छोड़ गए>>राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी>>महाराज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट>>क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल >>महिला और स्वास्थ्य विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर उठाए सवाल, आप पार्टी को दिया तगड़ा झटका >>विभाजनकारी ताकतें गृहमंत्री के बयान को तोड़- मरोड़कर प्रस्तुत कर रहे – सीएम धामी>>सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया>>क्या केवल नारियल पानी पीने से ठीक हो जाता है हैंगओवर? आइए जानें इसकी सच्चाई>>न्यायाधीश नीलम रात्रा ने पूर्व मुख्य शिक्षाधिकारी को तीन साल की सुनाई सजा, जानिए क्या है पूरा मामला  >>ई-साक्ष्य, ई-कोर्ट और ई-समन का सफल एकीकरण किया गया -सीएम धामी>>हर जगह कुम्भ के मेले जैसा नजारा>>नाबालिग के साथ बर्बरता की हदें पार, बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर नग्न कर पीटा, फिर चटवाया थूक>>बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी>>ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास >>मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली>>अरविंद केजरीवाल ने की एक और चुनावी घोषणा, दिल्ली में 24 घंटे मिलेगा साफ पानी>>26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर दिए जाएंगे ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’ >>महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग>>नगर निकाय चुनाव में दम आजमाने वाले नेताओं को अब देना होगा अपना आपराधिक ब्योरा
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेष

शहीद सम्मान यात्रा समारोह : जनपद नैनीताल के 56 व अल्मोड़ा जनपद के 3 शहीद सैनिकों के परिजनों को अंगवस्त्र व ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया

“राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के सम्मान में देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है, जहाँ पर शहीद सैनिकों के घर-आँगन की पवित्र मिट्टी ले जायी जा रही है” : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

“देश पर कुर्बान होने को यहाँ के बच्चे जन्म लिया करते हैं। जहाँ पसीने की होती है बात-वहाँ खून देने को तैयार रहते हैं।” : कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

नैनीताल जनपद के 56 व अल्मोड़ा जनपद के 03 शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित

आकाश ज्ञान वाटिका, 28 नवम्बर 2021, रविवार, हल्द्वानी। शहीद सम्मान यात्रा समारोह के तहत नैनीताल जनपद के 56 व अल्मोड़ा जनपद के 03 शहीद सैनिकों के परिजनों को अंगवस्त्र व ताम्रपत्र से रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, नागरिक आपूर्ति एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, महापौर डॉ० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक रामसिह कैड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, मेजर जनरल से.नि., इन्द्रसिह बोरा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा शहीद सैनिक स्मारक में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

कार्यकम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शहीदों को नमन करते हुये कहा कि देश की रक्षा के लिए उत्तराखण्ड के वीरों ने अपने जीवन का बलिदान कर क्षेत्र व प्रदेश का मान गौरवाविंत किया है। उन्होंने कहा कि देश पर कुर्बान होने को यहाँ के बच्चे जन्म लिया करते हैं। “जहाँ पसीने की होती है बात-वहाँ खून देने को तैयार रहते हैं।” उन्होंने सभी शहीदों को नमन करते हुये वीर नारियों एवं उनके परिजनों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के नेतृत्व में सैनिक, पूर्व सैनिकों एव उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनायें चलाई जा रही है। उन्होेने कहा कि सैनिकों का सम्मान देश का सम्मान है। देहरादून मे भव्य सैनिक धाम का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए उन्होने सभी को बधाई दी।

कार्यकम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनपद नैनीताल में 56 अमर शहीदों सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है तथा उनके त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने वीर शहीद सैनिकों के माता-पिता को नमन किया, जिन्होंने ऐसे वीर सैनिकों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनायें संचालित कर रही है तथा राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के सम्मान में देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है जहाँ पर शहीद सैनिकों के घर-आँगन की पवित्र मिट्टी ले जायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में निरंतर कार्य कर रही है तथा देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों, अर्द्वसैनिकों के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जा रही है तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाली पेंशन को चार हजार से बढ़ाकर दस हजार रूपये की गयी है। इसके साथ ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को 50 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन की माँग केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण कर दी गई है, जिसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है।

कार्यकम को सम्बोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून गुनियाल गाँव में 68 करोड़ की लागत से भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है। जिसमें म्यूजियम, आडिटोरियम, अमर ज्योति जवान, लाईट एण्ड साउन्ड के साथ ही बाबा हरभजन सिह एवं बाबा जसवन्त सिह का मन्दिर निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश के 1734 शहीदों के घर-आंगन की पवित्र मिटटी से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा सरकार द्वारा उपनल कार्मिकों ंका 7.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्वि की जायेगी। उन्होंने कहा कि देहरादून में वार मैमोरियल छात्रावास हेतु 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसी तरह हल्द्वानी में लामाचौड़ आम्रपाली कालेज के भूमि चिन्हित कर शीघ्र सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास का निर्माण एवं गाँव की सड़कों एवं विद्यालयों का नाम वहाँ के शहीद सैनिकों के नाम पर रखने की घोषणा भी की।

स्मारोह में शहीद सिपाही दलीप सिह, सिपाही त्रिलोचन सिंह, सिपाही भीम सिंह, पाइनर चेतराम, सिपाही धनीराम, सिपाही लक्ष्मी दत्त, हवलदार होशियार सिंह, सिपाही नारायण सिंह, सिपाही रतन सिंह, सुबेदार नेत्र सिंह, नायक दरवान सिंह, सिपाही ध्यान सिंह बसेड़ा, सिपाही बदर सिंह, ला० नायक प्रकाश लाल, गार्डस मैन माधवानन्द, नायक दयाकिशन, सिपाही धन सिंह, सिपाही खड़क सिंह, सिपाही खीम सिंह, सिपाही किशन राम, सिपाही बहादुर सिह मटियाली, सिपाही किशोरी लाल, ला० नायक प्रहलाद सिंह, मेजर राजेश अधिकारी, ला० नायक चन्दन सिंह, सिपाही मोहन चन्द्र जोशी, ना०सू० उमेद सिंह, पीटीआर जगदीश चन्द्र, सूबेदार मेजर धर्म सिंह, ला० नायक शेखर चन्द्र, सिपाही मोहन सिंह, सिपाही शिवराज सिंह, सिपाही नन्द किशोर, मेजर चन्द्रशेखर मिश्रा, सिपाही गोधन सिंह, सूबेदार कल्याण सिंह, ला० नायक इन्द्रर सिंह बर्गली, ना० सूबेदार बलवन्त सिंह, सिपाही किरन चन्द्र जोशी, सिपाही राम सिंह, ना० सूबेदार गोविन्द सिंह, सिपाही जीवन सिंह, सिपाही सोहन सिंह, सिपाही जगत सिंह, हवलदार तिलक चन्द्र, सिपाही मुकेश चन्द्र शर्मा, नायक पवन कुमार पंत, नायक खेम चन्द्र, ला० नायक मोहन नाथ गोस्वामी, पीटीआर धमेन्द्र कुमार, सिपाही मनमोहन बुघानी, सूबदार यमुना प्रसाद पनेरू के साथ ही जनपद अल्मोड़ा के ले० कर्नल एम.सी. जोशी, पीटीआर सिपाही महिमन सिंह तथा सिपाही दीपक सिंह कैड़ा के परिजनों को समारोह में अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मे०ज०(से.नि.) इन्दर सिंह बोरा ने कहा कि सैन्यधाम की कल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने की। इस परिकल्पना को साकार करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है, जिससे शहीदों व पूर्व सैनिकों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने विशेष सेवा मेडल प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की माँग रखी।

कार्यक्रम में नुपुर कला केन्द्र हल्द्वानी, जीजीआईसी व सिथिंया कालेज बच्चों ने वन्दना के साथ ही देशभक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत किये गये। साथ ही उद्योग केन्द्र द्वारा एमएसएमई व नैनो योजना व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन स्टाल भी लागये गये।

नुपुर कला केन्द्र हल्द्वानी, जीजीआईसी व सिथिंया कालेज के बच्चे

समारोह में पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी, प्रमोद तोलिया, हरीश भट्ट, चन्दन बिष्ट, प्रमोद बोरा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, विजय मनराल, शान्ति भटट सहित कर्नल से.नि. मनोहर सिंह चौहान, ले० कर्नल से.नि. बीडी काण्डपाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टर से.नि. आरएस धपोला, मेजर से.नि. बीएस रौतेला, कैप्टन से.नि. पुष्कर सिंह भण्डारी आदि उपस्थित रहे। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी डॉ० जगदीश चन्द्र, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन सहित सैनिक सेवा परिषद व अन्य सैनिक संगठनों के पदाधिकारी व सैनिक, परिजन मौजूद थे।

सम्बंधित खबरों के लिए, नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :

https://akashgyanvatika.com/shahid-samman-yatra-from-dehradun/

https://akashgyanvatika.com/bjp-national-president-jp-nadda-started-shahid-samman-yatra-at-savaar-chamoli/

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!