समस्त बाल देख-रेख गृहों (राजकीय) में एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में मनाया गया संविधान दिवस
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 नवमंबर 2021, शुक्रवार, देहरादून (जि.सू.का)। आज 26 नवम्बर, 2021 को संविधान दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के माध्यम से राज्य के सभी बाल देख-रेख गृहों (राजकीय) में एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 1 लाख बच्चों एवं कर्मचारियों, सामाजिक संस्थानों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने संविधान के उद्देशिका का शपथ ग्रहण किया एवं संविधान के प्रति एवं भारत राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों पर चर्चा करते हुए बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित किया गया।
देहरादून जिले के केदारपुरम स्थित बाल देखरेख संस्था में मा० जिला न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार जी द्वारा सभी बच्चों एवं कार्यकताओं को शपथ दिलवाई गई, मेहूँवाला स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में समेकित बाल विकास योजना के उपनिदेशक एस.के. सिंह द्वारा आगंनवाड़ी कार्यकत्रियों व बच्चों को शपथ दिलाई गई।