सेवा सप्ताह के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस – 17 सितंबर
सेवा सप्ताह के रूप में मानाने की शुरूआत की देहरादून महानगर उपाध्यक्ष रणजीत भण्डारी ने
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। १४ सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात राज्य (तत्कालीन बॉम्बे राज्य) के महेसाणा ज़िले में स्थित एक नगर वड़नगर में हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाने को लेकर खास तैयारी की हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस, सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरूआत देहरादून महानगर उपाध्यक्ष रणजीत भण्डारी के नेतृत्व में वार्ड 50 से भी की गई । इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को फल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। आजकल सभी जगह डेंगू काफी फैला हुआ है, इसलिए रणजीत भण्डारी के नेतृत्व में क्षेत्र में एक निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ कैंप लगाया गया है जिसके माध्यम से डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी देने के साथ ही साथ, लोगों को दवा भी पिलाई जा रही है तथा एक सप्ताह की दवा दी जा रही है।
आकाश ज्ञान वाटिका की टीम को जानकारी देते हुए महानगर उपाध्यक्ष रंजीत भंडारी ने बताया कि, “प्रधान मंत्री मोदी ने अपना जीवन, बाल्यकाल से आज तक हमेशा जनसेवा के कार्यों के लिए समर्पित रखा। उन्होंने देश को हमेशा सर्वोपरि समझा है। इसलिए ऐसे महान व्यक्ति के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने में अत्यधिक गर्व महसूस कर रहा हूँ।” १४ से २० सितम्बर तक मनाये जाने वाले इस सेवा सप्ताह में अनेक जनसेवा के कार्य किये जायेगें। रंजीत भंडारी ने क्षेत्र की जनता का, उनके सकारात्मक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।