उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ
रिक्त पंचायत पदों पर निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। ३ दिसंबर, २०१९, मंगलवार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद को छोड़कर अन्य बारह जनपदों में रिक्त पंचायत पदों पर निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्य निवाचन कार्यालय से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार चुनाव हेतु निर्धारित तिथियाँ निम्नवत हैं:
- नामांकन तिथि : 9 एवं 10 दिसम्बर, (सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक)
- नामांकन पत्रों की जाँच : 11 दिसम्बर, (सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक)
- नाम वापस लेने की तिथि : 12 दिसम्बर, (सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक)
- चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि : 12 दिसम्बर, (अपराह्न 1:30 बजे से कार्य समाप्ति तक)
- मतदान की तिथि : 19 दिसम्बर, (सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक)
- मतगणना की तिथि: 21 दिसम्बर, (सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक)
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने, नामांकन पत्रों की जाँच, नाम वापसी एवं निर्वाचन प्रतीक आवंटन कार्य सम्बंधित जिला पंचायत के मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना सम्बंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर होगी। निर्वाचन परिणाम सम्बंधित जिला पंचायत के मुख्यालय से जारी होंगे।