“रजत पुष्प वर्षा योग समिति” द्वारा गरीब बच्चों के साथ दीपावली का आयोजन किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। २७ अक्टूबर २०१९, रविवार। आज दीपावली के पावन अवसर पर मीडिया प्रमुख सचिन जैन द्वारा जानकारी दी गई कि “रजत पुष्प वर्षा योग समिति” द्वारा राजकीय शिक्षा केन्द्र, 55 राजपुर रोड में, वहाँ के गरीब बच्चों के साथ दीपावली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को खाद्य सामग्री, मिष्ठान एवं दीपावली की अन्य सामग्री भी वितरित की गई। जिसमें बच्चों को मिट्टी के बने दीपक जलने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को पर्यावरण के अनुकूल दीपावली (इको फ्रेंडली) दीपावली के बारे में भी जानकारी दी गई। साधारण पटाखों में से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है जिससे मनुष्य को साँस के आलावा भी अन्य कई बिमारियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं पटाखों की आवाज व इनसे उत्सर्जित होने वाली विषैली गैसों से कई जीव – जंतु मर जाते हैं। अतः खुशियाँ मनाने का मुख्य उद्देश्य, ‘अहिंसा’ को ध्यान में रखते हुए, वहाँ उपस्थित बच्चों को यह संकल्प दिलाया कि जीव हिंसा के मध्य नजर हम इस बार आतिशबाजी नहीं करेंगे तथा इको-फ्रेंडली दिवाली मनायेंगे। पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ गरीब बच्चों के साथ खुशियों को साझा करने का ‘रजत पुष्प वर्षा योग समिति’ का यह प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन, श्रीमती मधु जैन, सुनैना जैन, मंजू जैन, जुली जैन, नीरज जैन, अमित जैन, डॉक्टर संजीव जैन, पूर्णिमा, ज्योति जैन, प्रवीण जैन, नरेश चंद जैन आदि लोग अनेक समाजसेवी जान उपस्तिथ रहे ।