पूर्णिमा स्नान को हरिद्वार के गंगा घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरिद्वार: पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर स्नान को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ भी अर्जित किया।
सुबह से ही हरिद्वार की हृदयस्थली हर की पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। श्रद्धालुओं में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु ज्यादा हैं।
गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर कर्मकांड भी संपन्न कराते नजर आए। साथ ही माया देवी, मनसा देवी, चंडी देवी, दक्षेश्वर महादेव आदि मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
इससे मंदिरों में भी आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ भाड़ नजर आई। स्नानार्थियों की भीड़ के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव भी बड़ा है। इससे जगह-जगह जाम की भी स्थिति बनी रही। भीषण गर्मी में यातायात नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं।