आज दोपहर पुणे, महाराष्ट्र से 1206 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए कर चुकी है प्रस्थान
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 11 मई, 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। अलग अलग राज्यों से उत्तराखंड के प्रवासियों का आना जारी है। रविवार को हरियाणा से 111 बसों में 4500 यात्री लाए गए। प्रदेश सरकार अब बसों के बजाय रेल द्वारा प्रवासियों को वापस ला रही है। आज, 11 मई सोमवार को सूरत से फंसे हुए लोगों को लेकर ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम के लिए प्रातः 4 बजे चली जो आज रात्रि 9 बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी। इसी तरह कल मंगलवार 12 मई को भी उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी। काठगोदाम एवं हरिद्वार से फिर इन प्रवासियों को परिवहन निगम की बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक बजे पुणे, महाराष्ट्र से 1206 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर चुकी है और यह मंगलवार 12 मई को दोपहर 2 बजे हरिद्वार पहुँचेगी।
[box type=”shadow” ]
[/box]