देश
जामिया के छात्रों का बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन जारी
जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति नजमा अख्तर के ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र वीसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों ने वीसी के दफ्तर का घेराव किया हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ‘वाइस चांसलर चुप्पी तोड़ो’ के नारे लगा रहे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वीसी बताएं दिल्ली पुलिस के खिलाफ अब तक क्यों नहीं मामला दर्ज करवाया गया है। छात्रों का कहना है कि पुलिस को जामिया में घुसने की इजाजत किसने दी थी।