लगातार पांचवें दिन बड़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए भाव
आकाश ज्ञान वाटिका। दिनांक 6 जनवरी 2020(सोमवार)। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव एवं कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह से लगातार पांचवें दिन सोमवार को दिल्ली, मुंबई सहित देश के सभी बड़े शहरों एवं राज्यों में Petrol-Diesel की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक तेजी चेन्नई में दर्ज की गई। यहां पेट्रोल 16 पैसे महंगा हो गया। डीजल के भाव में भी सबसे अधिक वृद्धि तमिलनाडु की राजधानी में रिकॉर्ड की गई। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को यहां पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 75.69 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। डीजल भी 17 पैसे की तेजी के साथ 68.68 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है।
दिल्ली के बाद बात करते हैं कोलकाता की तो शहर में Petrol 15 पैसे की तेजी के साथ 78.28 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। शहर में डीजल का भाव 17 पैसे की वृद्धि के साथ 71 रुपये के पार चला गया है। कोलकाता में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 71.04 रुपये खर्चने होंगे। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है और यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 81.28 रुपये चुकाने होंगे। यहां डीजल 18 पैसे की तेजी के साथ 72.02 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई की बात करें तो शहर में पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 78.64 रुपये की दर से भुगतान करना होगा। डीजल की कीमत शहर में 72.58 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की तेजी दर्ज की गई। शहर में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.79 रुपये चुकाने होंगे। डीजल के दाम में भी 17 पैसे की तेजी दर्ज की गई है। यहां एक लीटर डीजल का भाव 68.95 रुपये तक पहुंच गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 74.99 रुपये जबकि डीजल 67.56 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.66 रुपये और डीजल 68.81 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद सकते हैं। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये जबकि डीजल का भाव 73.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है।