डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा चलाया जा रहा है जन जागरण अभियान
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 अगस्त 2021, शनिवार, देहरादून। जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुभाष जोशी ने अवगत कराया है कि आज उनके द्वारा टीम सहित विजय पार्क एक्सटेंशन एवं कावली गाँव देहरादून क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जहाँ पर 02 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जो वर्तमान में सिनर्जी अस्पताल देहरादून में भर्ती हैं। उक्त दोनों मरीजों के निवास क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को डेंगू रोग से बचाव हेतु पंपलेट वितरित कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई क्षेत्रों में पाए गए मच्छर के लारवा को टीम द्वारा नष्ट किया गया नगर निगम की टीम द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों में लार्विसाइड /इंसेक्टिसाइड का छिड़काव /फागिंग कराई गई वर्तमान में उपरोक्त 02 रोगियों के अलावा किसी अन्य को बुखार नहीं है।
आशा कार्यकर्तियों के द्वारा लगातार अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है। भ्रमण के दौरान मेरे साथ सहायक मलेरिया अधिकारी, उक्त क्षेत्रों की आशा फैसिलिटेटर एवं फील्ड वर्कर मौजूद थे। अभी तक जनपद में 642413 आबादी के अंतर्गत 131259 घरों का सर्वे किया जा चुका है जिसमें से 8293 घरों में मच्छर का लारवा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया।
इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 03 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जिनकी स्थिति ठीक है।
डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।