प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थी किसानों को जारी किये जायेंगे किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.)
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, शनिवार, 15 फरवरी 2020 (सू.ब्यूरो)। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) जारी करने के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के तहत् पात्र कृषकों को उनकी कृषि भूमि की खसरा खतौनी की नकल सम्बन्धी प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु अपने स्तर पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत पात्र सभी किसानों को जनपद में 18 फ़रवरी से 23 फरवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाकर, शिविर/कैम्प के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाने हैं, जिसके लिए कृषि भूमि, खसरा एवं खतौनी की नकल की आवश्यकता होगी।
किसान जनपद में 18 फ़रवरी से 23 फरवरी 2020 तक चलने वाले इस विशेष अभियान की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए लिंक (##Link for Kisan Credit card Yojana Schedule) को क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।
क्लिक करें ##Link for Kisan Credit Card Yojana Schedule