पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
आकाश ज्ञान वाटिका, हरिद्वार। सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह स्मृति दिवस उन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की याद में मनाया गया, जिन्होंने अपने कर्तव्य निष्ठता के पथ पर चलते हुए अपने देश और तिरंगे की आन बान और शान की रक्षा की। अपना फर्ज निभाते हुए संविधान द्वारा निर्मित किए गए कानून की रक्षार्थ हेतु अपने प्राण सर्वस्व निछावर कर दिए। भारतीय क्षेत्र में चीन के सैन्य कर्मियों द्वारा 21 अक्तू्बर, 1959 में लद्दाख स्थित हॉटस्प्रिंग में घात लगाकर किए गए हमले में हमारे 10 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे साथ ही जिनकी याद में प्रत्येक वर्ष की भाँति आज 21 अक्टूबर को इन बहादुर पुलिस कर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय श्री सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा उक्त घटना की याद कर शहीदों को सलामी देते हुए रीत (श्रद्धासुमन) अर्पित कर सम्मान दिया साथ ही समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी गई।
इस वर्ष जनपद हरिद्वार से कॉन्स्टेबल योगराज थाना झबरेड़ा जोकि राजकार्य में शहीद हो गए थे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक तथा थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।.