दून शहर में बदमाशों के घुसने की सूचना पर पुलिस अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान
शहर में बदमाशों के घुसने की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। इसके साथ ही शहर में आने वाले हर मार्ग पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई।
सूत्रों की मानें तो पुलिस को देर रात सूचना मिली कि शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश घुसे हैं। इसके बाद सभी थानों की पुलिस को अलर्ट करते हुए शहर में आने और यहां से जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की गई। चेकिंग अभियान में एसएसपी डीआइजी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे समेत तमाम अफसर खुद भी उतर गए। पुलिस ने आशारोड़ी रोटी चेकपोस्ट, निरंजनपुर सब्जी मंडी चेकपोस्ट, रिस्पना पुल, प्रेमनगर, आईटी पार्क, मसूरी डायवर्जन, जोगीवाला समेत तमाम बाहरी इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। जहां पर एक-एक वाहन को रोककर चेकिंग करने के साथ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।
चीनू पंडित और इंतजार की गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी
रुड़की जेल में बंद कुख्यात चीनू पंडित की गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी हुई। वहीं जिला कारागार हरिद्वार से गैंगेस्टर इंतजार को भी पेशी पर लाया गया। गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को वापस जेलों में भेज दिया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस सतर्क रही। इंतजार पर जेल में बैठे-बैठे गैंग चलाने का आरोप है। उसके एक गुर्गे कपिल को पिछले दिनों उत्तराखंड एसटीएफ ने मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।