जैन समाज के पवित्र महापर्व दशलक्षण धर्म की परिसमाप्ति के अवसर पर देहरादून स्थित सभी जैन मंदिरों में रत्नत्रय की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं ने सम्यक चारित्र की पूजा अर्चना की
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 2 सितम्बर 2020, देहरादून। आज बुधवार, 2 सितम्बर 2020 को सम्यक चारित्र के पावन पर्व पर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन गाँधी रोड, देहरादून में प्रथम अभिषेक अचन जैन शांति धारा का श्री मुदित जैन सिरमौर एंक्लेव देहरादून तथा गुलशन जैन रेस्ट कैंप वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जैन समाज के पवित्र महापर्व दशलक्षण धर्म की परिसमाप्ति के अवसर पर देहरादून स्थित सभी जैन मंदिरों में रत्नत्रय की आराधना करने वाले श्रद्धालुओं ने सम्यक चारित्र की पूजा अर्चना की प्रिंस चौक स्थित महावीर जिनालय में शांति धारा श्री मुदित जैन तथा गुलशन जैन को श्रीजी का प्रथम कलश अभिषेक श्री अचल जैन को सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर महामंत्री श्री हर्ष जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सम्यक दर्शन सम्यक ज्ञान के साथ जो आत्मा को पवित्र करने की कोशिश में हिंसा झूट चोरी कुशील परिग्रह एवं क्रोध, मान, माया, लोभ आदि खोटे भावों का त्याग किया जाता है एवं सत्य, अहिंसा, अचौर्य, संतोष, संयम एवं ब्रह्मचर्य तथा आत्म ध्यान आदि रूप क्रियाओं का पालन किया जाता है, उसे सम्यक चारित्र कहते हैं।
इसी श्रंखला में श्री महेंद्र जैन एसबीआई ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि सभी जैन बंधुओं ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए, हर एक परिस्थिति में दशलक्षण धर्म को जिस भी तरह संभव हो सका पूर्ण रूप से भक्ति आराधना के साथ अपने को और अपने परिवार को बचाते हुए मनाया। ईश्वर की आराधना, अनुमोदना निरंतर भक्तों के द्वारा चलायमान रही।
नित्य प्रतिदिन की तरह संध्या कालीन आरती सामूहिक रूप से की गई और भक्तामर पाठ जिनवाणी जागृति मंच की ओर से किया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री नरेश चंद जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, केंद्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधु जैन, आशीष जैन, मनोज जैन, संदीप जैन सहारनपुर वाले, राजीव जैन, अजीत अमित सुनैना, शेफाली, मोनिका जैन, रश्मि जैन आदि लोग उपस्तिथ रहे।