राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों और कार्यकारी आदेशों का लोगों ने शुरू किया विरोध
![](https://akashgyanvatika.com/wp-content/uploads/2025/02/trump.jpg)
लोगों ने अप्रवासियों को बाहर करने, ट्रांसजेंडरों के अधिकारों को समाप्त करने के फैसले का किया विरोध
एलन मस्क और प्रोजेक्ट 2025 के विरोध में लहराए बैनर
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों और कार्यकारी आदेशों का विरोध शुरू हो गया है। अमेरिकी राज्य फिलाडेल्फिया, कैलिफोर्निया, मिनेसोटा, मिशिगन, टेक्सास, विस्कॉन्सिन, इंडियाना की राजधानियों में लोग सड़क पर उतरे। लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अरबपति एलन मस्क और प्रोजेक्ट 2025 के विरोध में बैनर लहराए। लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप के अप्रवासियों को बाहर करने, ट्रांसजेंडरों के अधिकारों को समाप्त करने और गाजा पट्टी से फलस्तीनियों को हटाने के फैसले का विरोध किया।
ओहायो में स्टेट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन में मार्गरेट विल्मेथ ने कहा कि मैं पिछले दो सप्ताह से लोकतंत्र में किए जा रहे बदलावों को देख हैरान हूं। मैं इसका विरोध कर रही हूं। मिशिगन के लांसिंग में राज्य कैपिटल के बाहर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि वे ट्रेजरी विभाग के डाटा तक एलन मस्क की पहुंच को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम इसको नहीं रोकते हैं और कांग्रेस से कुछ करने को नहीं कहते हैं तो यह लोकतंत्र पर हमला होगा। प्रदर्शनकारियों ने मस्क को ट्रंप की कठपुतली की तरह दिखाते हुए पोस्टर लहराए।
कई राज्यों में एलन मस्क और सरकारी दक्षता विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। मिसौरी के जेफरसन सिटी में प्रदर्शनकारियों ने स्टेट कैपिटल की सीढ़ियों पर लिखा कि DOGE वैध नहीं है। एलन के पास हमारी सामाजिक सुरक्षा जानकारी क्यों है? प्रदर्शनकारियों ने टेक्सास के ऑस्टिन शहर में मार्च निकाला। अटलांटा के सेंटेनियल ओलंपिक पार्क से जॉर्जिया के स्टेट कैपिटल तक मार्च किया गया। डेनवर में विरोध प्रदर्शन के दौरान आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। फीनिक्स में प्रदर्शनकारियों ने एलन को निर्वासित करो और कोई नफरत नहीं, कोई डर नहीं, अप्रवासियों का यहां स्वागत है के नारे लगाए।
मिनेसोटा के सेंट पॉल में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आयोवा के डेस मोइनेस स्थित कैपिटल में प्रदर्शनकारी घुस गए। प्रदर्शनकारियों ने रोटुंडा में लगे स्पीकर पर लगभग 15 मिनट तक चिल्लाया। इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उन्हें बाहर धकेल दिया। हथकड़ी में बंधे चार प्रदर्शनकारियों को हटा दिया।
अलबामा में एलजीबीटीक्यू लोगों को निशाना बनाने वाली कार्रवाइयों का विरोध करने के लिए लोग स्टेटहाउस के बाहर एकत्र हुए। यूनिटेरियन यूनिवर्सलिस्ट मंत्री रेव. जूली कॉनराडी ने कहा कि राष्ट्रपति को लगता है कि उनके पास बहुत शक्ति है। उनके पास आपका लिंग निर्धारित करने की शक्ति नहीं है। उनके पास आपकी पहचान को परिभाषित करने की शक्ति नहीं है।